न्यूज अपडेट्स
शिमला, 20 जनवरी। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) के रिकांगपिओ यूनिट में कार्यरत कंडक्टर सुमन सिंह को निलंबित कर दिया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी रिकांग पिओ द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार सुमन सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई विचाराधीन/लंबित है, जिसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबन में रखा गया है।
आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि के दौरान सुमन सिंह का मुख्यालय एचआरटीसी करसोग यूनिट रहेगा और वे सक्षम अधिकारी की पूर्व अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे। इस अवधि में उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता (सब्सिस्टेंस अलाउंस) देय होगा।
निलंबन का कारण बताते हुए आदेश में उल्लेख किया गया है कि सुमन सिंह पर अपने पद का दुरुपयोग करने के आरोप हैं। आरोप है कि सहायक अड्डा प्रभारी (कंडक्टर) के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने अपने पद का अनुचित लाभ उठाया और अपनी यूनिट के कंडक्टर को निर्देश देकर दिल्ली से रिकांग पिओ तक लगभग 120 किलोग्राम वजन के छह नग कॉस्मेटिक सामान बिना कोई टिकट जारी किए परिवहन करवाए। बताया गया है कि सामान की टिकट 3420 रुपए की बनाई जानी थी जोकि नहीं बनाई गई थी।
प्रबंधन के अनुसार यह कृत्य अधिकारों के दुरुपयोग और निगम के नियमों का उल्लंघन है। मामले में आगे की विभागीय जांच की जा रही है।
