न्यूज अपडेट्स
सोलन, 20 जनवरी। दाड़लाघाट पुलिस ने एक दुकान में हुई चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 22 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया है। यह मामला पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंतर्गत सामने आया था।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दाड़लाघाट निवासी अमरदीप ने थाना दाड़लाघाट में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दाड़लाघाट में स्थित उसकी ‘फैशन पॉइंट’ नामक दुकान से चोरी हुई है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह 30 सितंबर 2025 की रात को दुकान बंद कर घर चला गया था। अगले दिन 1 अक्तूबर की सुबह जब उसने दुकान खोली, तो पाया कि दुकान का साइड वाला शीशा टूटा हुआ था। दुकान के अंदर से नोटों के हार, गले के आभूषण और नकदी गायब थी। चोरी गई संपत्ति की कीमत लगभग 20 से 25 हजार रुपये आंकी गई।
शिकायत के आधार पर पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने दुकान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों का गहन विश्लेषण किया। सीसीटीवी फुटेज में एक महिला दुकान के भीतर चोरी करते हुए नजर आई।
लगातार तलाश के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद आरोपी महिला मुस्कान पुत्री प्रेम सिंह, निवासी गांव जरेहड़, बिहाल, डाकघर कटराई, तहसील व जिला कुल्लू, आयु 22 वर्ष को 19 जनवरी 2026 को बिलासपुर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपी महिला को आज अदालत में पेश किया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।
