न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल में शादी के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में बिचौलिए और हरियाणा की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इन तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, जहां उनसे गहन पूछताछ की जाएगी।
शिकायत के बाद पुलिस ने रची रणनीति
भोरंज उपमंडल की गरसाहड़ पंचायत के साही गांव के एक युवक ने 6 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी शादी एक महिला से करवाई गई थी, लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही वह घर से पैसे और गहने लेकर फरार हो गई।
इस बीच, ठगी करने वाली युवती ने पीड़ित युवक के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवा दी थी ताकि पुलिस की कार्रवाई से बचा जा सके। हालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और उन्हें थाने बुलाकर वहीं गिरफ्तार कर लिया।
कैसे हुई ठगी?
पीड़ित युवक ने बताया कि उसकी पहचान सरकाघाट के पौंटा निवासी बलदेव शर्मा से थी, जो कई वर्षों से हरियाणा के यमुनानगर में रहता था। बलदेव ने बिचौलिए की भूमिका निभाते हुए युवक की शादी एक युवती से करवाई और इसके लिए 1.50 लाख रुपये की मांग की।
13 दिसंबर 2024 को भोरंज कोर्ट में शादी करवाई गई, लेकिन युवती के पास कोई जन्म प्रमाण पत्र नहीं था। शादी के चार दिन बाद युवती ने अपनी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर मायके जाने की जिद की। 18 दिसंबर को युवक उसे यमुनानगर के अस्पताल ले गया, लेकिन वहां दूसरी लड़की ने बताया कि मां आईसीयू में है और किसी को मिलने नहीं दिया जा रहा। युवती ने युवक को घर भेज दिया और दो दिन में लौटने का वादा किया, लेकिन उसके बाद फोन उठाना बंद कर दिया। इसके बाद, जब युवक ने बिचौलिए से संपर्क किया तो उसने पैसे लौटाने से मना कर दिया। इस पर पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस कर रही है गहन जांच
एसपी हमीरपुर भगत सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस गिरोह ने पहले भी इस तरह की ठगी की है।