न्यूज अपडेट्स
कुल्लू। पुलिस ने हैरोइन और चरस की खेप के साथ 2 लाेगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में बाहंग इलाके में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भजोगी इलाके के एक व्यक्ति को शक के आधार पर पूछताछ के लिए रोका।
इस दौरान जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 6.40 ग्राम हैरोइन और 15.43 ग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने नशीले पदार्थों को कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी भजोगी के रूप में हुई है।
उधर, दूसरे मामले में बनौन मोड़ पर पुलिस ने एक युवक के कब्जे से 92 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान कमलेश निवासी गलियाड़ जिला कुल्लू के रूप में हुई है।
डीएसपी केडी शर्मा ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामले दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।