AQI: जहरीली हवा की गिरफ्त में ऊना, सांस लेना हुआ मुश्किल, जमकर फोड़े पटाखे

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
ऊना। दीपावली पर्व पर हुई जमकर आतिशबाजी से आवो-हवा खराब हो गई। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) लेवल बढक़र 122 पहुंच गया। पटाखों की जहरीली गैस से हवा में प्रदूषण फैल गया, जिससे सांस लेना भी दूभर बन गया है। ऐसे में सांस रोग के मरीजों को काफी दिक्कतें पेश आई हैं। यहीं नहीं, रात के समय आसमान में धुंध की चादर देखी गई। जिला ऊना में दिवाली पर्व पर लोगों ने करोड़ों रुपए के पटाखे चलाए हैं। 31 अक्तूबर व पहली नवंबर की रात लोगों ने जमकर पटाखे फोड़े। 

ऐसे में एयर क्वालिटी इंडेक्स (प्रदूषण का लेवल) 122 पहुंच गया था। हालांकि ऊना साधारण एक्यूआई लेवल 100 के करीब रहता है। पटाखों से निकलने वाली जहरीली गैस ने लोगों का जीवन मुहाल बना दिया। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में हवा में काले रंग के गुव्वार ही दिख रहे थे। पटाखों से निकलने वाली जहरीली गैस से हवा में प्रदूषण फैल गया। जहरीली गैस से एक्यूआई लेबल बढ़ गया। हालांकि शनिवार सुबह एक्यूआई लेबर पुन: अपने साधारण 100 के करीब पहुंच गया, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

बताते चले दिवाली पर्व हिंदुओं का मुख्य पर्व है। दिवाली पर्व को देश भर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार दिवाली पर्व दो दिन मनाया गया। गुरुवार-शुक्रवार दो दिन दिवाली पर्व मनाया गया। दो दिन जिला ऊना में जमकर आतिशबाजी हुई। लोगों ने करोड़ों रुपए आतिशबाजी व पटाखों पर खर्च कर दी। गुरुवार व शुक्रवार सायं छह बजे से लेकर रात करीब तीन बजे ऊना में पटाखे चलते रहे। रात भर आसमान आतिशबाजी से रंग-बिरंगी रोशनी से नजर आया। आतिशबाजी के चलते वातावरण में प्रदूषण भी खूब फैला। रात के समय ऊना का एक्यूआई लेवल साधारण स्तर से 25 प्रतिशत बढ़ गया। इस दौरान आसमान में हर तरफ धुआं ही धुआं उड़ता नजर आ रहा था। हवा में जहरीली गैस घुल गई थी। ऐसे में सांस रोगियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आम लोगों को भी वायु प्रदूषण से दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह आसमान में धुंध छाई हुई थी। देश की राजधानी दिल्ली में आतिशबाजी के चलते एक्यूआई लेबल खतरनाक स्तर 350 से पार हो गया है। दिल्ली में लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दिवाली पर हुई आतिशजबाजी से ऊना की हवा भी दिल्ली की तरह जहरीली हुई है।

दीपावली पर्व की रात ऊना का एक्यूआई लेवल 122 दर्ज किया गया है। ऊना में साधारण एआईक्यू लेवल 100 के पास रहता है। पटाखे चलने से एक्यूआई लेवल बढक़र 122 पहुंच गया था। गुरप्रीत सिंह, कनिष्ठ अभियंता, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ऊना

अस्पतालों में बढ़ी सांस के रोगियों की संख्या

दिवाली के चलते ऊना में हुई आतिशबाजी से एक्यूआई लेवल बढ़ जाने से सबसे ज्यादा परेशानी सांस के रोगियों को झेलनी पड़ी। सांस के रोगियों को पूरी रात परेशानियों में निकालनी पड़ी। ऊना के सरकारी व निजी अस्पतालों में कई सांस के रोगी उपचार के लिए पहुंचे।

एक्यूआई लेवल 122 पहुंचा

दिवाली का असर हिमाचल प्रदेश के ऊना में भी देखने को मिला है। दिवाली की रात जिला ऊना में एक्यूआई लेवल 122 पहुंच गया था। हवा पूरी तरह से जहरीली हो चुकी थी। आसमान में काले रंग के गुब्बार छाए रहे।

जमकर चले पटाखे

प्रशासन ने लोगों से ग्रीन दिवाली मनाने की गुजारिश की थी, लेकिन ऊना में दो रात ध्वनि व प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे खूब चले। गुरुवार व शुक्रवार रात ऊना में आसमान में काले रंग के गुव्वार छाए रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top