CM सुक्खू ने ठुकराया सोने का महंगा तोहफा, अधिकारी को लगाई फटकार

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सत्ता में आए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने एक अधिकारी द्वारा भेंट किया जा रहा सोने का महंगा तोहफा ठुकराकर अफसरशाही को संदेश दे दिया है कि चापलूसों के लिए उनके पास कोई स्थान नहीं है। वह केवल उसकी कद्र करते हैं और करेंगे, जो अपना काम सही तरीके से और जनता की भलाई के लिए करेगा। यही नहीं, इस घटनाक्रम के बाद उन्होंने यह आदेश भी जारी किए हैं कि सचिवालय में जो भी कोई उनसे मिलने आएगा, उसकी पूरी स्कैनिंग की जाए और किसी भी तरह का गिफ्ट अंदर लाने की अनुमति किसी को नहीं होगी। 

दरअसल मसला दीपावली के तोहफे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक हमीरपुर जिला में बड़े ओहदे पर तैनात एक साहब दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री को भेंट करने के लिए एक तोहफा लेकर गए थे। तोहफा सोने का था, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है।

बताते हैं कि जब वह साहब मुख्यमंत्री को यह तोहफा भेंट करने लगे, तो सीएम को शक हुआ और उन्होंने कहा कि पहले इसे खोलकर बताओ कि यह क्या है। जब अधिकारी ने इसे खोला तो यह सोने का एक कीमती तोहफा था। मुख्यमंत्री ने जब यह देखा तो वह न केवल नाराज हुए, बल्कि उन्होंने उस अधिकारी को फटकार भी लगाई कि आखिर क्या सोचकर वे उन्हें यह गिफ्ट भेंट करने आए थे। हालांकि बताते हैं कि साहब ने सवऊाई देते हुए कहा कि यह पूरा सोने का नहीं है, बल्कि इसमें सोने की पर्त चढ़ाई गई है। 

मुख्यमंत्री ने तुरंत इसे वहां से ले जाने के आदेश दिए और साथ ही आदेश जारी किए कि कोई भी इस तरह का तोहफा लेकर उनके पास नहीं आएगा। यही नहीं, सूत्रों की मानें तो उन्होंने सचिवालय में यह आदेश जारी किए हैं कि यहां आने वाले हर व्यक्ति की चाहे वो कोई भी हो उसकी प्रॉपर चैकिंग की जाए। रविवार को सोशल मीडिया पर यह खबर खूब सुर्खियों में रही। मुख्यमंत्री के इस कदम ने पूरी अफसरशाही को एक संदेश यह दे दिया है कि उनके पास केवल काम की वैल्यू है, महंगे तोहफों की नहीं।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top