न्यूज अपडेट्स
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक यहां एक बस सल्ट तहसील के मारचूला स्थित कूपी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 36 लोगों की मौत की भी सूचना है।
बताया जा रहा है कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। बस गढ़वाल मोटर ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की बताई जा रही है।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। वहीं घायलों को खाई से रेस्क्यू किया जा रहा है। जिला मजिस्ट्रेट आलोक कुमार पांडे ने बताया कि बस गढ़वाल से कुमाऊं जा रही थी, तभी अल्मोड़ा के मरचूला में यह हादसा हुआ.
उन्होंने बताया कि बस में करीब 40 यात्री सवार थे, इसलिए हताहतों की तादाद बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ के जवान तलाशी और बचाव अभियान शुरू करने के लिए मौके पर पहुंच गए हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख जताया है.