न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर। राम लाल ठाकुर ने हाल ही में निर्मित किए गए मंडी भराड़ी पुल के निर्माण पर भी सवाल उठाया उन्होंने कहा कि एन एच ए आई द्वारा इस पुल का निर्माण किया गया है लेकिन इसमें किस तरह की सामग्री लगाई गई है कि इसमें दरार पड़ गई है उन्होंने कहा कि पुल के एक और की सड़क काफी नीचे बैठ गई है जिससे कि इस पुल पर आवाजाही को खतरा हो गया है।
उनका आरोप है कि मंडी भराड़ी पुल के कुछ हिस्सों पर दरारें आ गई हैं। साथ ही कई इंच नीचे झुक गया है। जिसके चलते निर्माता कंपनी की ओर से पुल के एक हिस्से पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी है। हैरानी की बात है कि इस पुल को अभी शुरू हुए एक साल ही हुआ है। इतनी कम अवधि में पुल का रिपेयरिंग वर्क होना कहीं न कहीं यह साफ करता है कि इसके निर्माण में लापरवाही बरती गई है।
रामलाल ठाकुर ने इस विषय को लेकर भाजपा को भी घेरा है और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। इसके अलावा उन्होंने फोरलेन पर बने मेहला पुल को भी बरसात में खतरा होने की बात कही है। उन्होंने 15 अगस्त को बिलासपुर में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में भाजपा नेताओं द्वारा वरीयता न देने के बयान पर भी सवाल उठाए। उन्होंने सदर और झंडूता के विधायक के इस बयान को हास्यास्पद बताया और कहा कि उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समारोह का सिर्फ वरीयता के मामले में वहिष्कार करना उचित नहीं लगता। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजित स्वतंत्रता समारोह में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पांचवीं पंक्ति में बिठाया गया था उस समय वरीयता कहां गई थी।
राम लाल ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ठाकुर की सरकार आपदा प्रभावितों के कल्याण के लिए हर संभव कदम उठा रही है। लेकिन कुछ अधिकारी आम लोगों के कार्यो को लटकाने का काम कर रहे है। जिससे लोगों को परेशान होना पड रहा है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और वरिष्ठ प्रवक्ता रणधीर शर्मा को आज विभाजन की याद सता रही है लेकिन हिमाचल की आपदा के लिए अपने दल की केंद्र सरकार से राहत नहीं मांगी जा रही। उन्होंने कहा कि इस तरह की दोगली राजनीति नहीं चलने दी जाएगी।