न्यूज अपडेट्स
शिमला। एच.आर.टी. सी. बसों में अब यात्रियों को यू.पी.आई., ए.टी.एम. और स्कैन से टिकट के भुगतान की सुविधा के बाद अब मैट्रो की तरह एन.सी.एम.सी. (नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) से भी टिकट का भुगतान कर सकेंगे।
जल्द ही निगम की बसों में यह सुविधा शुरू होगी। इसके लिए निगम प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर दी हैं। वहीं कंपनियों और सॉफ्टवेयर कंपनी सहित बैंक से संबंधित औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं। जल्द ही इस नई सुविधा को निगम बसों में लागू करेगा।
एन.सी.एम.सी. कार्ड प्री-पेड कार्ड के रूप में तो काम करेगा ही इसका उपयोग ए.टी.एम. कम डैबिट कार्ड के रूप में भी हो सकेगा। ऐसी सुविधा उपलब्ध करवाने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य और एच.आर.टी.सी. पहला परिवहन निगम बनेगा। वहीं इसका सबसे अधिक लाभ ये होगा कि बाहरी राज्यों से आने वाले सैलानी भी इस कार्ड के जरिए निगम की बसों में किराए का भुगतान कर सकेंगे।
मैट्रो की तरह निगम की बसों में भी एन.सी.एम.सी. (नैशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड ) कार्ड चलेगा। यह बसों में कैशलैस सुविधा में एक और सुविधा होगी। इस सुविधा को शुरू करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही यह सुविधा शुरू की जाएगी। - रोहन चंद ठाकुर, एम.डी. एच.आर.टी.सी