IGMC शिमला गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरा युवक, ले गए अस्पताल, हुई मौत

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित संस्थानों में एक IGMC के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से एक युवक की गिरकर मौत का मामला सामने आया है। देर रात हुए इस हादसे के बाद युवक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरा

बताया जा रहा है कि, पिछली रात लक्कड़ बाजार स्थित IGMC के गर्ल्स हॉस्टल में कुछ गिरने की आवाज आई। आवाज सुन हॉस्टल की लड़कियां बाहर निकली तो पाया कि एक युवक जमीन पर पड़ा है। जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन कर बुलाया और युवक को तुरंत IGMC लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पालमपुर का है युवक

जान गवाने युवक की पहचान करण पटियाल के तौर पर हुई है जिसकी उम्र महज 22 साल बताई जा रही है। जानकारी मिली है कि यह युवक शिमला के ही एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता था और पढ़ाई के सिलसिले में ही शिमला रह रहा था। इस घटना के बाद से लोगों के जहन में कई सवाल उठ रहे हैं। खास तौर पर गर्ल्स हॉस्टल में हुई इस घटना ने IGMC मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन पर भी कई सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

पहले सवाल तो ये कि-
आखिर गर्ल्स हॉस्टल में क्या कर रहा था युवक?

क्या हॉस्टल में किसी लड़की से थी जान-पहचान?

गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल तक कैसे पहुंचा युवक?

CCTV फुटेज अभी तक सामने क्यों नहीं आया?

पुलिस खंगाल रही CCTV

पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुटी है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि युवक आखिर गर्ल्स हॉस्टल में कर क्या रहा था। क्या वह यहां किसी को जानता था। किसी के बुलाने पर यहां पहुंचा या फिर मामला कुछ और है। इन तमाम सवालों के बीच अब पुलिस हॉस्टल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने रही है। इससे पता लगाया जा सकता है कि युवक किस समय हॉस्टल की चौथी मंजिल तक पहुंचा और आखिर किस तरह वह इतनी ऊंचाई तक गया।

मामले पर IGMC के CMO का बयान

इस घटना से जहां राजधानी शिमला में हड़कंप मचा है वहीं, कई सवाल अब कॉलेज पर भी खड़े हो रहें हैं। इसी बीच IGMC के CMO का कहना है कि देर रात यह घटना पेश आई है, जिसके बाद करीब 10 बजे 108 एंबुलेंस में युवक को अस्पताल में लाया गया है। सिर पर गहरी चोट के कारण युवक दम तोड़ चुका था। पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता लगाया जाएगा।22

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top