न्यूज अपडेट्स
रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में निशुल्क सफर की सुविधा रहेगी। हिमाचल पथ परिवहन निगम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। धर्मशाला और मंडी डिविजन की सभी निगम की बसों में सूर्योदय से सूर्यास्त तक प्रदेशभर में महिलाओं को निशुल्क सफर का लाभ मिलेगा।
धर्मशाला डिविजन के मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्ढा के अनुसार रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाओं को निगम की बसों में निशुल्क यात्रा का प्रावधान रहेगा। बताया कि उनके डिविजन के तहत आने वाले बस डिपो जोगिंद्रनगर, बैजनाथ, पालमपुर, कांगड़ा, धर्मशाला, चंबा और पठानकोट में महिलाओं की भीड़ के तहत अतिरिक्त बसें दौड़ाई जाएंगी।
सभी बस डिपुओं के प्रबंधकों को महिलाओं के सफर के लिए विशेष प्रावधान करने के आदेश जारी किए गए हैं। उधर, शनिवार को भी महिलाओं का खरीदारी में खूब उत्साह देखने को मिला। मुख्य बाजारों में सजी दुकानों में महिलाओं ने राखियां खरीदीं।
रविवार के अवकाश पर भी घर-घर राखियां लेकर पहुंचेगा डाकिया: रक्षा बंधन पर्व पर किसी भी भाई की कलाई सुनी न रहे, इसलिए रविवार के अवकाश के दिन भी डाकिया घर-घर राखियां लेकर पहुंचेगा। शनिवार को उप डाकघर जोगिंद्रनगर की प्रभारी मलिका ने बताया कि बीते बीस दिनों में डाकघर में देशभर में दस हजार से अधिक राखियां भेजी गई हैं।
उप डाकघर के अधीन आने वाली 17 शाखाओं में भी डाकिये घर-घर राखियां पहुंचा रहे हैं। रविवार को भी राखियां घर-घर पहुंचाने के लिए डाकियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।