न्यूज अपडेट्स
सोलन। बीबीएन क्षेत्र में हो रही अवैध माइनिंग रोकने के लिए उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बीबीएन के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की। उद्योग मंत्री ने कहा कि बीबीएन में अवैध माइनिंग को पूरी तरह खत्म किया जाएगा और इसके लिए माइनिंग विभाग व पुलिस प्रशासन को जो भी मदद चाहिए, वह उन्हें दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बीबीएन क्षेत्र में अवैध रूप से माइनिंग हो रही है।
हालांकि पुलिस प्रशासन व माइनिंग विभाग लगातार इसे कंट्रोल कर रहा है, बावजूद इसके अवैध माइनिंग की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
इसलिए आज विशेष रूप से बैठक बुलाई गई और सभी डिपार्टमेंट विशेष रूप से माइनिंग विभाग व पुलिस प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई है कि क्षेत्र में अवैध माइनिंग को पूरी तरह कंट्रोल किया जाए।