न्यूज अपडेट्स
नाहन: कालाअंब पुलिस की टीम गश्त के दौरान मैनथापल के पास मौजूद थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बबली व उसका पति सुरेश कुमार गांव सलानी में अपने मकान में चिट्टा बेचते हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली। इस दौरान मकान से 6 ग्राम चिट्टा और 70 हजार 210 रुपये नकदी बरामद हुई।
मामले की पुष्टि एसएसपी सिरमौर रमन कुमार ने की है। रमन कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना कालाअंब में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस के अनुसार ये दोनों आरोपी बीते साल भी नशा तस्करी करते हुए पकड़े गए थे। अब इनकी चल-अचल संपत्ति की भी जांच शुरू कर दी गई है।