न्यूज अपडेट्स
इंडिया डेली लाइव के खास प्रोग्राम ‘इंडिया मंच’ में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी भी पहुंचे. हमेशा की तरह सुब्रमण्यम स्वामी अपने तीखे अंदाज में नजर आए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत अपनी ही पार्टी के नेताओं की जमकर क्लास लगाई. स्वामी ने एक सवाल का जवाब देते हुए पीएम मोदी को लेकर कहा कि मोदी जो कर रहे हैं वो हमारी पार्टी के हित में नहीं है. मोदी नालायक है इसको निकालो. वो आगे कहते हैं कि मैं खुलकर बोलता हूं बाकी सब लोग डरते हैं.
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि मेरे लिए चुप रहना मुश्किल है. क्योंकि चीन ने लद्दाख में 4 हजार स्क्वॉयर KM हमारी जमीन हथिया ली और मोदी कुछ भी बोलते भी नहीं हैं. स्वामी ने दावा किया कि मोदी पहले से ही जानते हैं कि चीन ऐसा ही करेगा. इसके अलावा मोदी वो सब कर रहे हैं जो अर्थशास्त्र के हिसाब से उन्हें नहीं करना चाहिए था. वो कहते हैं,’हम दोनों एक ही पार्टी में हैं लेकिन वो (मोदी) जो कर रहे हैं वो उनकी पार्टी के खिलाफ है.’ स्वामी ने आगे बताया कि मैं मोदी को तब से जानता हूं जब वह विद्यार्थी परिषद में थे और जब वो मुख्यमंत्री बने तो मुझे बुलाया भी करते थे. क्योंकि उस वक्त RSS उनके खिलाफ था.
मोदी नालायक है…’
अपने तीखे बयान जारी रखते हुए स्वामी ने आगे कहा, ‘मैं जब लड़ाई लड़ता हूं तो मैं ये नहीं देखता कि कहां कौन अच्छा है. मैं सिर्फ काला सफेद देखता हूं. मोदी नालायक है, इसको निकालो.’ इस दौरान स्वामी से पूछा गया कि उनके ऊपर आरोप लगते रहते हैं कि उनको कांग्रेस का साथ मिला हुआ है? जवाब में स्वामी ने कहा,’मेरे साथ कभी भी कांग्रेस नहीं हो सकती, अभी कुछ दिन पहले ही मैं सोनिया गांधी को जेल भेजने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट गया था.’
राम मंदिर से मोदी का कोई लेना देना नहीं: राम मंदिर से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा,’राम मंदिर में मोदी का कुछ नहीं है. सभी कार्यकर्ता जानते हैं सिर्फ अखबारों में जो वो छपवाना चाहते हैं, छप जाता है. राम मंदिर उनको कोई फायदा नहीं मिलेगा.’ स्वामी ने आगे कहा कि लोग यह भी पूछते हैं,’राम मंदिर तो फिर वाराणसी में काशी विश्वनाथ को क्यों नहीं छुड़वा पाए. उसमें क्यों आप चुप हैं?’ स्वामी ने कहा कि पीएम मोदी बोलते कुछ और हैं और करते कुछ और हैं. सिद्धातों के विरुद्ध जाते हैं. इन्हीं सभी चीजों से मोदी का नाम खराब हुआ है.