न्यूज अपडेट्स
बद्दी। सीपीएस राम कुमार चौधरी गुस्से में बोले मैं इनवाइट नही था। बद्दी में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब हो चुकी है जनता के साथ-साथ फोर्स भी एसपी से परेशान है यह बात सीपीएस एवं दून विधायक राम कुमार चौधरी ने कही। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीपीएस राम कुमार चौधरी अपनी ही सरकार में पुलिस जिला एसपी की कार्यप्रणाली से नाखुश है। सीपीएस व एसपी के बीच पिछले कुछ समय से चल रही तनातनी अब खुलकर सामने आने लगी है। ऐसे में अब कोई न कोई बवाल होने का अंदेशा भी होने लगा है।
एसपी कार्यालय के प्रोग्राम का बहिष्कार करने से सीपीएस ने अपनी ही सरकार में जिला के एसपी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए है। सीपीएस ने कहा कि मुझे कोई निमंत्रण नही था और वैसे भी कानून व्यवस्था की हालत बीबीएन में खराब हो चुकी है और लोगों की भी काफी शिकायतें आ रही है। रोजाना स्नैचिंग और आपराधिक घटनाएं हो रही है यहां तक की पुलिस फोर्स भी परेशान हो चुकी है।
बता दें कि शुक्रवार को उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान बद्दी व नालागढ़ के दौरे पर रहे और सबसे अंत में कार्यक्रमों का समापन एसपी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में होना था जहां उद्योग मंत्री तो पहुंचे लेकिन सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कार्यक्रम का बहिष्कार किया।
जब सीपीएस राम कुमार चौधरी से कार्यक्रम में न आने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पहले तो मैं इन्वाइटेड नही था एसपी बद्दी के कार्यालय के लिए। उन्होंने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में लॉ एंड ऑर्डर की हालत खराब है और जनता की भी बहुत शिकायतें और खुद फोर्स भी एसपी बद्दी से परेशान हो चुकी है।