न्यूज अपडेट्स
Couple Romance in Bus: दिल्ली मेट्रो से इन दिनों जो वीडियो सामने आ रहे हैं उसे देखकर तो ये लगता है जैसे ये प्रेमी जोड़ों का अड्डा बन चुका है। लेकिन अब प्रेमी जोड़े बसों में भी शुरू हो गए हैं और यहां से भी वीडियो सामने आने लगे हैं।
जी हां बीते दो दिनों से DTC की बस में प्रेमी जोड़े के रोमांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @DESIKALESHH नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और बताया गया है कि ये वीडियो दिल्ली DTC बस में सफर के दौरान की है।
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक कपल पीछे बस की सीट पर बैठा हुआ है। जिसमें लड़के की गोद में उसकी प्रेमिका बैठी हुई है। दोनों बस में एक दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी बांहों में भरे हुए है और खुलेआम सबके सामने रोमांस कर रहा है।
वहीं, बस में आगे सीट पर बैठा एक अन्य यात्री पीछे चल रहे रोमांस सीन को अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहा है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि कपल की हरकत देख बगल वाली सीट पर बैठी एक महिला चुपचाप मुंह दूसरी तरफ फेरकर बैठी हुई है। वहीं, बस का कंडक्टर अन्य यात्रियों का टिकट काट रहा है। कुछ देर बाद लड़की अपने बॉयफ्रेंड की गोद से सरक कर फिर से अपनी सीट पर बैठ जाती है।Delhi Metro ❌ Delhi DTC Bus ✅ pic.twitter.com/wzvjVNz4Ef
— DESI KALESH ❤️ (@DESIKALESHH) May 13, 2024
वायरल हो रहा वीडियो दो मिनट 13 सेकंड का है। चलती बस में कपल के इस अश्लील हरकत को देख आप भी यही कहेंगे कि इनलोगों ने सच में सारी हदें पार कर दी हैं। बता दें कि इससे पहले दिल्ली मेट्रो के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जहां कपल एक दूसरे के साथ सरेआम अश्लील हरकतें करते हुए दिख जाता है। लोग अब सार्वजनिक स्थानों को भी अपना प्राइवेट स्पेस मानकर चल रहे हैं। पता नहीं लोगों में ऐसी मानसिकता कहां से आ रही है।