न्यूज अपडेट्स
मंडी। सिराज क्षेत्र के गाड़ा गुशैनी दौरे पर आए कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने चुनावी जनसभाएं संबोधित की। उन्होंने कहा कि सिराज मेरा दूसरा घर है और यहां के लोगों का हमें सदैव प्यार मिलता आ रहा है। इस बार भी उसी परंपरा का निर्वहन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि सांसद बन गया तो सिराज के अनछुए पर्यटन स्थलों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला और कहा कि बीजेपी ने मंडी से एक फिल्म अभिनेत्री को टिकट दिया है, जिन्हें मंडी की भौगोलिक स्थिति का आता- पता नहीं है। उन्होंने कहा कि कंगना के नामांकन पोस्टर से जयराम ठाकुर ही बाहर हो गए हैं।