न्यूज अपडेट्स
दिल्ली से चम्बा आ रही शिमला तारादेवी डिपो की वोल्वो बस की तलवाड़ा के पास तेल से भरे एक टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सभी यात्री सुरक्षित है। सिर्फ एक महिला यात्री को चोंटे आईं हैं। घटना के दौरान करीब 1 घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। हादसा सुबह करीब पांच बजे का बताया जा रहा है। Hrtc बस दिल्ली से चंबा आ रही थी। तलवाड़ा के पास पहुंची तो एक मोड़ पर तेल से भरे टैंकर के साथ टकरा गई। हादसे के दौरान बस चालक की सीट के साथ पीछे वाले 3 शीशे भी टूट गए हैं।
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। घायल यात्री की पहचान पारुल जसरोटिया के रूप में हुई है। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों को अन्य बस में गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
गनीमत रही कि तेल के टैंकर का पिछला हिस्सा बस से नहीं टकराया अन्यथा तेल निकलने से अगाजनी जैसा बड़ा हादसा हो सकता था। बस में करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे।