न्यूज अपडेट्स
पांवटा साहिब के रामपुर घाट में गाड़ी को साइड देने को लेकर दो घुटों में खूनी झड़प हो गई। इस दौरान लगभग एक दर्जन लोग आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर डंडों व अन्य हथियारों से हमला कर दिया। स्थिति तनावपूर्ण होता देख पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग-अलग कर मामले में जांच शुरू कर दी है। इस दौरान इस हमले में घायल हुए लोगों का उपचार करवाया गया।
सीडीपीओ पांवटा आईपीएस आदित्य सिंह ने बताया कि गाड़ी को साइड देने को लेकर दो गुटों में आपसी झड़प हो गई थी। मामला बढ़ता देख भारी संख्या में पुलिस बल को अस्पताल व मौके पर तैनात कर दिया गया है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गुटों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।