न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 18 मार्च : एपीएमसी (APMC) भवन नजदीक बस अड्डा बिलासपुर में सफाई नहीं होने का मामला सामने आया है। जहां शौचालय के सिंक में शराब की बोतलें पड़ी हुई सामने आई है और शौचालयों की हालत सफाई नहीं होने के कारण बदतर बनी हुई है।
ऐसा माना जा सकता है की लंबे अरसे से शायद इस भवन में सफाई नहीं हुई है। एपीएमसी भवन के साथ लगती नालियों में गंदा पानी जमा हुआ है। जिससे बीमारी का खतरा बना हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, एपीएमसी भवन में सफाई व्यवस्था नहीं होने की शिकायत बिलासपुर प्रशासन को दी गई है और इस व्यवस्था को ठीक करने की मांग की गई है।
उधर, उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया एपीएमसी भवन में सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत प्राप्त हुई है। जिसमें कुछ फोटोग्राफ भी सामने आए है। एपीएमसी सचिव को तुरंत प्रभाव से व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए गए है।