न्यूज अपडेट्स
Himachal Pradesh Loksabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है. हिमाचल प्रदेश में आखिरी और सातवें चरण में 1 जून को मतदान होना है. लोकसभा चुनाव में जीत के लिए हिमाचल कांग्रेस की तैयारी भी जोरों पर चल रही है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी जमीन को और मजबूत करने के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार के छह मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी 4 लोकसभा क्षेत्र में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति की है. इसके साथ ही चुनाव को लेकर पब्लिसिटी और पब्लिकेशन के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है.
प्रतिभा सिंह ने 6 मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी: हिमाचल प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र, कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर को शिमला संसदीय क्षेत्र और लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह को मंडी संसदीय क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके अलावा उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को पब्लिसिटी और पब्लिकेशन और राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी को प्रशासनिक और समन्वय स्थापित करने का दायित्व सौंपा गया है. इस संबंध में हिमाचल कांग्रेस के संगठन महासचिव रजनीश किमटा की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है.
कांग्रेस के सामने चुनाव जीतने की बड़ी चुनौती: हिमाचल कांग्रेस के सामने साल 2024 का लोकसभा चुनाव जीतने की बड़ी चुनौती है. साल 2014 और साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने चारों सीट पर जीत हासिल कर क्लीन स्वीप किया था. इसके अलावा हाल ही में राज्यसभा चुनाव के बाद हिमाचल प्रदेश में उत्पन्न हुए सियासी हालात के बाद भी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
कांग्रेस के नेताओं की आपसी गुटबाजी भी जीत की राह में बड़ा रोड़ा है. लोकसभा चुनाव के साथ कांग्रेस को अपनी सरकार को बहुमत में रखने के लिए छह सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरी जान झोंकनी होगी.