न्यूज अपडेट्स
सोलन, 24 फरवरी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के काफिले को पास न देना हरियाणा रोडवेज की बस को महंगा पड़ गया। कंडाघाट यातायात पुलिस ने बस का चालान काटा है।
बता दें कि शुक्रवार शाम के समय जब मुख्यमंत्री का काफिला शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रहा था, तो शिमला से चंडीगढ़ की ओर जा रही बस ने काफिले को पास नहीं दिया, जिसकी सूचना काफिले में मौजूद पुलिस विभाग के अधिकारी ने पुलिस थाना कंडाघाट को दी।
पुलिस थाना से यह सूचना नगर पंचायत कंडाघाट में तैनात यातायात पुलिस कर्मियों को मिली। जैसे ही हरियाणा रोडवेज की बस नगर पंचायत कंडाघाट के चायल चौक पर पहुंची, तो उसे रुकवा दिया गया और वहीं स्पॉट पर बस का चालान काटा गया।