बिलासपुर : बंबर ठाकुर से मिलने पहुंचे DGP संजय कुंडू, अस्पताल की सुरक्षा बढ़ाई, DC आबिद हुसैन भी मौके पर मौजूद

News Updates Network
0
न्यूज अपडेट्स 
बिलासपुर, 24 फरवरी: बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला 13 लोगों के खिलाफ दर्ज कर लिया है। इनमें से सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि से 6 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम में अलग- अलग क्षेत्र में दबी दे रही है। इसके साथ ही बंबर ठाकुर की सुरक्षा भी पुलिस ने बढ़ा दी है। उनकी सुरक्षा के लिए 2 पीएसओ तैनात कर दिए हैं।

बंबर ठाकुर से मिलने पहुंचे संजय कुंडू: शनिवार को पुलिस महानिदेशक हिमाचल प्रदेश संजय कुंडू ने जोनल अस्पताल बिलासपुर में उपचारराधीन बंबर ठाकुर से मिलने पहुंचे। संजय कुंडू ने कहा कि मामले को लेकर एसआइटी गठित कर दी गई है। जिसमें एसआइटी इंचार्ज बिलासपुर डीएसपी मदन धीमान को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि इस सारे मामले में अभी तक सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी के छह लोगों को भी आज शाम तक बिलासपुर पुलिस पकड़ लेगी।

अस्पताल में बढ़ाई सुरक्षा: डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर पुलिस पूरी सतर्क है। सुरक्षा के लिहाज से बंबर ठाकुर को दो सुरक्षा गार्ड भी दे दिए गए हैं। इसी के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से बटालियन से दो रिजर्व बिलासपुर शहर में तैनात कर दी हैं।

अस्पताल में बढ़ाई सुरक्षा: डीजीपी संजय कुंडू ने कहा कि बंबर ठाकुर पर हुए हमले को लेकर पुलिस पूरी सतर्क है। सुरक्षा के लिहाज से बंबर ठाकुर को दो सुरक्षा गार्ड भी दे दिए गए हैं। इसी के साथ पुलिस प्रशासन की ओर से बटालियन से दो रिजर्व बिलासपुर शहर में तैनात कर दी हैं।

पूर्व विधायक बंबर ठाकुर से मुलाकात की है और कई बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं इस अवसर पर मौजूद उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि बिलासपुर में चल रहे बड़े प्रोजेक्ट के अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक की जाएगी और सुरक्षा के लिहाज से क्या प्रबंध किए जा सकते हैं इसके बारे में भी विचार विमर्श पर चर्चा होगी।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top