न्यूज अपडेट्स
मंडी, 04 जनवरी: सोमवार शाम पास लेने को लेकर झगड़ते हुए ब्यास नदी में गिरे दो लोगों में से एक का शव बरामद कर लिया गया है। इसकी पहचान अमनदीप सिंह निवासी जालंधर के रूप में हुई है।
शव को माहूंनाग डाईविंग एसोसिएशन सुंदरनगर के डाईवर श्याम लाल, शिव राम, तिलक राज, मनु और लक्ष्मण दास ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी में से ढूंढ निकाला। इसमें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, क्यूआरटी और स्थानीय पुलिस ने भी अपनी अहम भूमिका निभाई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मंडी अस्पताल भेज दिया गया है।
शव को देखने से पता चल रहा है कि गिरने से पहले इसका सिर किसी पत्थर से जोर से टकराया है और सिर पर गहरी चोट लगने के बाद पानी में गिरने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिए कल फिर सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा।