न्यूज अपडेट्स
शिमला, 04 जनवरी : हिमाचल हाईकोर्ट में वीरवार को DGP संजय कुंडू और कारोबारी निशांत शर्मा मामले में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हाईकोर्ट में आज संजय कुंडू अपना पक्ष रखेंगे। कोर्ट ने 26 दिसंबर की सुनवाई में निशांत को धमकाने से जुड़े केस में DGP और SP कांगड़ा को पद से हटाने के आदेश दिए थे।
इसके बाद सरकार ने DGP को ट्रांसफर कर प्रिंसिपल सेक्रेटरी आयुष लगाया था। सुप्रीम कोर्ट ने इस पर DGP को स्टे दिया है।
अब हाईकोर्ट संजय कुंडू का पक्ष सुनने के बाद तय करेगा कि निशांत मामले में जांच पूरी होने तक उन्हें पद पर रखा जाए या हटा दिया जाए। संजय कुंडू के एडवोकेट मुकुल रोहतगी ने शीर्ष अदालत में यही दलील दी है कि हाईकोर्ट ने DGP का पक्ष नहीं सुना। कोर्ट ने DGP और SP को हटाने के पीछे यही दलील दी थी कि निष्पक्ष जांच के लिए इन दोनों का पद से हटना जरूरी है।
सरकार कोर्ट में देगी कंप्लायंस रिपोर्ट: आज की सुनवाई में राज्य सरकार भी अदालत में बीते 26 दिसंबर के ऑर्डर की कंप्लायंस रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसमें सरकार कोर्ट को बताएगी कि DGP और SP कांगड़ा को पद से हटाने को लेकर अब तक क्या एक्शन लिया है। सरकार ने अब तक SP कांगड़ा को नहीं बदला है।