हरियाणा के पलवल से लापता युवक का हिमाचल में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Anil Kashyap
0
न्यूज अपडेट्स 
हरियाणा में पलवल के गेलपुर गांव से डेढ़ माह पूर्व लापता हुए 10वीं क्लास के छात्र का शव हिमाचल की पहाड़ियों में मिला। परिजनों ने आरोप लगाया है कि नेपाल के युवक ने उनके बेटे की हत्या कर पहाड़ियों में फेंका है। हिमाचल पुलिस के अनुसार शव करीब एक माह पुराना लग रहा है। सदर थाना पुलिस ने गुमशुदगी के दर्ज मामले में हत्या की धारा जोड़कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गेलपुर गांव निवासी प्रह्लाद ने बताया कि उसका 17 वर्षीय बेटा सुमित 10वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था। उसके पड़ोस में ही नेपाल का सूरज रसोईया का काम करता था। इसी दौरान सुमित व सूरज में दोस्ती हो गई। जिसके चलते 17 नवंबर को सूरज उसके बेटे सुमित को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। सुमित जब घर नहीं लौटा तो उन्होंने तलाश शुरू कर दी, लेकिन सुमित का कहीं सुराग नहीं लगा।

पुलिस को नैना देवी की मिली थी लोकेशन: पीड़ित ने सुमित की गुमशुदगी की शिकायत सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। सदर थाना पुलिस को सुमित के मोबाइल की लोकेशन हिमाचल प्रदेश के नैना देवी मंदिर के समीप होटल की प्राप्त हुई। जिसके बाद 21 नवंबर को पीड़ित व पुलिस टीम हिमाचल प्रदेश पहुंचे।

होटल पहुंचने से आधा घंटा पहले निकले थे सुमित-सूरज लेकिन, उनके होटल में पहुंचने से करीब आधा घंटा पहले ही सुमित और सूरज वहां से होटल को छोड़कर जा चुके थे। इसके बाद सुमित का फोन बंद आने लगा तो पुलिस व परिजन वापस लौट आए। 31 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश पुलिस से सूचना प्राप्त हुई कि सुमित का शव पहाड़ियों में पड़ा मिला है। सुमित की पहचान पुलिस ने उसके पास मिले आधार कार्ड से की।

सूचना पर CIA की टीम व परिजन हिमाचल पहुंचे। उन्हें बताया गया कि शव करीब एक माह पुराना लग रहा है। उन्हें पहाड़ियों पर सुमित के शव के पास सूरज नाम के युवक का पहचान पत्र, जर्सी व खून से सने हुए जूते भी बरामद हुए हैं। इसके बाद हिमाचल प्रदेश के सरकारी अस्पताल में सुमित का पोस्टमार्टम करवाकर शव को पलवल लाया गया।

पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ी: सदर थाना प्रभारी छत्तरपाल के अनुसार, हिमाचल प्रदेश से किशोर का शव बरामद हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने गुमशुदगी के दर्ज मामले में हत्या की धारा जोड़ कर आरोपी सूरज की तलाश शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top