न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर 20 जनवरी- सहायक जिला पर्यटन अधिकारी रितेश कुमार ने बताया कि बंदला पैरागलाडिंग साइट (Bandla Paragliding Site) के लिए व्यावसायिक उड़ान को आरम्भ करने की दृष्टि से बिलासपुर नगर के संजीव और विशाल को टैन्डम फ्लाईट के लाइसेेंस (Licence) प्रदान किये गए है।
उन्होने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में स्थानीय युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो व उन्हे रोजगार के अवसर मिले। इस दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण है।
उन्होने बताया कि व्यावसायिक लाईसेस प्राप्त करने के उपरान्त बिलसापुर की बंदला धार (Bandla Dhar) से र्प्याटकों को इन पायलटों के माध्यम से उडान भरने में सूगमता होगी तथा आने वाले समय में र्प्यटको को भी बंदला क्षेत्र से पैराग्लाइडिंग का आनन्द प्रदान किया जा सकेगा।