बिलासपुर 19 जनवरी: - एडवेंचर टूरिज्म मेला बिलासपुर नगर में साहसिक पर्यटन की संभावनाओं को नया मुकाम प्रदान करेगा। तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मन्त्री राजेश धर्माणी ने डमली पंचायत क्षेत्र में आयोजित साहसिक गतिविधियों का शुभारंम्भ करते हुए विचार व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों को यहां वर्ष भर चलाया जाएगा। उन्होने कहा कि कुल्लू मनाली जाने वाले पर्यटक को हम इन गतिविधियों के माध्यम से आकर्षित करगें वही युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को अपने स्थानीय उत्पाद बेचने के लिए भी प्रयुक्त स्थान भी मिलेगा।
क्षेत्र में वर्ष भर इन गतिविधियों के तहत जलीय व आकाशीय साहसी गतिविधिायों के द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों को साहसिक पर्यटन के अवसर मिलेगें। उन्होने एयर सफारी की भी उडान भरी। विधायक झण्डुता जे आर कटवाल ने बर्मा ब्रिज का आनन्द लिया तथा पर्यटन की इन गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र का चुनाव करने के लिए मन्त्री महादेय व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और स्थानीय लोगो से इन गतिविधियों में विकास के लिए सहयोग की अपील की। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विवेक कुमार ने कहा की इस आयोजन से क्षेत्र के लिए पर्यटन के साथ साथ प्रगति के भी नए द्वार खुलेंगे।
क्षेत्र में वर्ष भर इन गतिविधियों के तहत जलीय व आकाशीय साहसी गतिविधिायों के द्वारा पर्यटकों व स्थानीय लोगों को साहसिक पर्यटन के अवसर मिलेगें। उन्होने एयर सफारी की भी उडान भरी। विधायक झण्डुता जे आर कटवाल ने बर्मा ब्रिज का आनन्द लिया तथा पर्यटन की इन गतिविधियों के लिए इस क्षेत्र का चुनाव करने के लिए मन्त्री महादेय व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया और स्थानीय लोगो से इन गतिविधियों में विकास के लिए सहयोग की अपील की। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव विवेक कुमार ने कहा की इस आयोजन से क्षेत्र के लिए पर्यटन के साथ साथ प्रगति के भी नए द्वार खुलेंगे।
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि गठित पर्यटन समिति के द्वारा आने वाले समय में पर्यटन की दृष्टि से इसे और विकसित किया जाएगा। उन्होने बताया कि एम जी स्काई एडवेंचर कम्पनी के द्वारा ये गतिविधियां चलाई जा रही है जिसमे वाटर स्पोर्टस, एयर स्पोर्ट्स शामिल है। उल्लेखनीय है कि पहली बार हिमाचल में बिलासपुर के इस मैदान मे एयर स्फारी गतिविधियों का आरम्भ किया गया है। इसके अतिरिक्त पैरामोटर, पेरासेलिग, हॉट एयर बैलून और बच्चों के लिए ट्रम्पोलिन, वर्मा व्रिज,,कमांडो नेट, टायर रस्विंग, तथा वॉटर स्पार्टस में जैक स्कूटर व एटीवीएस बाइक का आनन्द पर्यटक व स्थानीय लोग उठा पाएंगे।