न्यूज अपडेट्स
तकलेच में आयोजित सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य ने कहा कि हम कुछ काम नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि प्रदेश में वित्तीय संकट के काले बादल छाए हुए हैं। फिर भी सरकार हर क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देने का प्रयास कर रही है।
बीते वर्ष बरसात में प्रदेश में बहुत नुकसान हुआ था, जिसमें मुख्यमंत्री सहित सभी ने प्रण लिया था कि बागवानों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए रिकॉर्ड समय में सड़कों को बहाल कर उन्हें राहत दी गई थी, ताकि वे अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचा सके।
मंत्री ने कहा कि विधायक प्राथमिकता से नाबार्ड तक रामपुर विस क्षेत्र में 64 करोड़ के विकास कार्य होने हैं, जिनमें से करीब 33 करोड़ के कार्य शुरु हो चुके हैं, जबकि बाकी में अभी स्वीकृति आनी है।
उन्होंने कहा कि रामपुर में जितने भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं, वह सभी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की देन है।