न्यूज अपडेट्स
शिमला, 22 नवंबर: एनर्जी ड्रिक के नाम पर बच्चे व युवा नशे के आदी बनने लगे हैं। मार्केट में एनजी ड्रिंक के नाम पर हाई कैफीन युक्त पेय पदार्थ परोसे जा रहे हैं, जिसे युवा न केवल स्टेटस सिंबल मान रहे हैं, अपितु इसका सेवन करने से नशे को गिरफ्त में आ रहे है।
हालांकि इन एनर्जी ड्रिक्स पर बाकायदा चेतावनी लिखी गई है कि बच्चे गर्भवती महिलाएं इसका सेवन न करें और कैफीन की मात्रा को संतुलित मात्रा में लें, लेकिन बावजूद इसके बच्वों व युवाओं में एनर्जी ड्रिक इस कदर प्रचलित हो गया है कि वे इसके एडिक्ट बन गए हैं।
एनर्जी ड्रिंक के नाम पर बेचा जा रहा है कैफीन का नशा: एनर्जी ट्रिक्स के नाम पर कैफीन परोसी जा रही है। डाक्टरों के मुताबिक कैफीन एक ऐसा नशा है, जिसे छोड़ना बाद में बहुत मुश्किल हो जाता है। एनर्जी ड्रिक्स का लगातार सेवन स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है। इसमें कैफीन, टूरिन और बी- विटामिन होते हैं, जोकि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
आई.जी.एम. सी. शिमला के एम. डी. मैडीसन विशेषज्ञ एवं सहायक प्रोफेसर डा. राकेश शांडिल ने कहा कि इन एनर्जी पेय पदार्थों पर चेतावनी भी लिखी हुई है, लेकिन बच्चे व युवा इनका सेवन कर रहे हैं। इसके सेवन से बच्चों की याददाश्त कमजोर होती है। नर्वसनेस बढ़ती है और सिरदर्द आदि बीमारियां होती हैं। कैफीन का अधिक सेवन हानिकारक है। इसके सेवन से बच्चों की पढ़ाई पर भी असर पड़ रहा है। एनर्जी ड्रिक के सेवन से शरीर में सेरोटोनिन का स्तर कम हो जाता है। बेहतर है कि इनसे दूर रहा जाए।