कुल्लू, 22 नवंबर: बीते दिन एचआरटीसी बस में फर्श पर बैठे एक लड़के की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई, जिससे एचआरटीसी की किरकिरी भी हुई। अब निगम ने गलती मानते हुए माफी मांगी है।
दरअसल एक महिला ने 19 नवंबर को बागा सराहन-कुल्लू बस में ऑनलाइन टिकट बुक कराई थी। उसने आनी में कंडक्टर को टिकट दिखाई तो कंडक्टर ने टिकट नहीं देखी और कहा कि बस यात्रियों से भरी हुई है।
मामला संज्ञान में आने पर एचआरटीसी कुल्लू के उपमंडलीय प्रबंधक ने कंडक्टर को महिला को सीट देने को कहा, जिस पर कंडक्टर ने महिला को एक नंबर सीट पर बिठा दिया, लेकिन उसके साथ आए लड़के को सीट नहीं मिल पाई और वह फर्श पर ही बैठ गया।
उपमंडलीय प्रबंधक ने कहा कि यह सारी गलती ऑनलाइन पोर्टल में गलत कोड खुलने के कारण हुई है, जिसके लिए निगम माफी मांगता है।