पांच लाख रुपए बेसिक प्राइज से शुरू होगी बोली
न्यूज अपडेट्स
परिवहन विभाग अब 0001 नंबर भी नीलाम करेगा। पहले यह नंबर सिर्फ वीवीआईपी के लिए आरक्षित रहता था, लेकिन अब आम लोग भी 0001 खरीद पाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से 0001 नंबर की नीलामी के लिए प्रारूप तैयार कर दिया गया है। यह प्रारूप ई-गजट पर प्रकाशित कर दिया गया है। ऐसे में अब परिवहन विभाग ने सात दिनों के भीतर लोगों से इस बारे में आपत्तियां एवं दावे मांगे हैं।
विभाग की ओर से जारी प्रारूप में कहा गया है कि एचपी 07 सीरीज 0001 से 0010 तक नंबर नीलाम नहीं होंगे। ये नंबर सामान्य प्रशासन विभाग के लिए आरक्षित हैं। इन नंबरों के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को विशेष रजिस्ट्रीकरण फीस में भी छूट दी जाएगी। एचपी 07 के अलावा सभी सीरीज के 0001 से 0010 तक के सभी नंबर लोग खरीद सकते हैं।
वीवीआईपी नंबर की खरीद के लिए परिवहन विभाग के ई-फैंसी नंबर पोर्टल पर ऑनलाइन बोली लगेगी। बोली में भाग लेने वाले व्यक्ति को पहले नंबर के बेसिक प्राइस की 30 प्रतिशत राशि पहले चुकानी होगी। इसके बाद ही वह बोली में भाग ले पाएगा।
गौरतलब है कि वीआईपी नंबर से परिवहन विभाग की अब तक 10 करोड़ से ज्यादा अधिक की आय हो चुकी है। हिमाचल में गाडिय़ों के लिए वीआईपी नंबरों का क्रेज बढ़ रहा है। गाडिय़ों के लिए वीआईपी नंबर की खरीद के लिए वाहन मालिक करोड़ों रुपए की बोली लगाकर नंबर खरीद रहे हैं।