मंडी: क्षतिग्रस्त सड़क की नहीं हुई मरम्मत, हो चुके है तीन हादसे, विभाग नहीं ले रहा सुध

News Update Media
0
न्यूज अपडेट्स 
मंडी, 20 नवंबर : बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हुई बहुत सी सड़कों को अभी तक दुरूस्त नहीं किया जा सका है। इन्हीं में से एक सड़क मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले बैहना की भी है। इस इलाके को हाल ही में नगर निगम मंडी में शामिल किया गया।

बैहना से टिक्कर के लिए जाने वाली सड़क बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क क्षतिग्रस्त होने के बाद संकरी हो गई। यहां पर वाहनों के आने-जाने का सिलसिला तो जारी है लेकिन आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। टिक्कर की तरफ से आने वाले वाहन मोड़ के तुरंत बाद टूटी हुई सड़क पर संतुलन नहीं बना पा रहे हैं और अनियंत्रित होकर साथ लगते नाले में गिर रहे हैं। 

ग्रामीण कन्हैया लाल और चमन रावत ने बताया कि इस स्थान पर अभी तक तीन हादसे हो चुके हैं। इन हादसों में लोगों को गंभीर चोटें आई। कई बार इस संदर्भ में स्थानीय पार्षद, विभाग और विधायक को सूचित किया लेकिन कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब विभाग हर जगह पर डंगे लगा रहा है तो इस स्थान पर डंगा लगाने से गुरेज क्यों किया जा रहा है। ग्रामीणों ने मांग उठाई है कि यहां जल्द से जल्द डंगा लगाया जाए ताकि आए दिन हो रहे हादसों को रोका जा सके।

वहीं, जब इस बारे में लोक निर्माण विभाग बल्ह मंडल के अधिशासी अभियंता ई. डी.आर. चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला उनके ध्यान में है। विभाग ऐसे सभी स्थानों पर चरणबद्ध ढंग से डंगे लगा रहा है। बैहना के पास भी जल्द ही डंगा लगाकर सड़क को चौड़ा कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top