मंडी: केंद्र सरकार की मदद से प्रभावितों को दी जा रही राहत राशि, प्रदेश में विकास कार्य ठप : जयराम ठाकुर

Anil Kashyap
0
Mandi: Relief amount is being given to the affected people with the help of Central Government, development work stalled in the state: Jairam Thakur
जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष

न्यूज अपडेट्स 
प्रदेश सरकार केंद्र द्वारा दी मदद के दम पर ही आपदा का राहत पैकेज बांट रही है। ऐसे में यह कहना कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को कोई मदद नहीं की जरा भी तर्कसंगत नहीं है। यह बात नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सर्किट हाउस मंडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के बाद मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत में कही।

जयराम ने कहा कि जो आपदा राहत पैकेज घोषित किया है, उसमें केंद्र की तरफ से सबसे पहले दिए गए 364 करोड़, बाद में दिए 190 करोड़, एनडीआरएफ के तहत दिए गए 200 करोड़, मनरेगा के तहत दिए एक हजार करोड़ और साढ़े छह हजार मकान शामिल हैं। इतना कुछ मिलने के बाद भी यह कहा जा रहा है कि केंद्र की तरफ से कुछ नहीं दिया गया। मदद के लिए मांग की जा सकती है, लेकिन जो मिला उसके लिए कम से कम केंद्र सरकार का आभार जता दें तो बेहतर रहेगा।

जयराम ने कहा कि प्रदेश की चार नगर निगमें सरकार की नाकामी के कारण मेयर और डिप्टी मेयर के बिना चल रही हैं। विकास कार्य पूरी तरह से ठप हैं। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव न करवा पाना प्रदेश सरकार की नाकामी को दर्शाता है। अब तो विधायकों के वोट को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है, फिर भी सरकार यह चुनाव नहीं करवा रही है।

उन्होंने आरोप लगाया की जानबूझकर नगर निगमों के मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव नहीं करवाए जा रहे हैं। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मन की बात कार्यक्रम मंडी के सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ सुना। उन्होंने आह्वान किया कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए त्योहारों में स्थानीय उत्पादों की ही खरीदारी करें। इससे छोटे कारोबारियों को संबल मिलेगा।

इस मौके पर विधायक अनिल शर्मा, सुंदरनगर विधायक राकेश जम्वाल, करसोग विधायक दीप राज, द्रंग विधायक पूर्ण चंद ठाकुर, सरकाघाट विधायक दलीप ठाकुर, भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा, जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, सुंदरनगर जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक हीरा लाल, महिला नेत्री सुमन ठाकुर व अन्य मौजूद रहे।

देवताओं का मर्ज़ी से स्थान बदलना दुर्भाग्यपूर्ण : जयराम
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने शनिवार देर शाम कुल्लू पहुंच कर भगवान रघुनाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से देवी-देवताओं के स्थान को मनमाने ढंग से बदलना दुर्भाग्यपूर्ण है। जयराम कुल्लू मेला मैदान में अग्निकांड पीड़ित देवलुओं से मिले और उनका हालचाल जाना। इसके बाद वे क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू गए और अग्निकांड में घायल श्रद्धालुओं से मिलकर कुशलक्षेम जाना।

जयराम ने कहा कि देवी-देवताओं के लिए जो व्यवस्था बनी है, वह बहुत पुरानी है। इसलिए उसमें बड़ा परिवर्तन नहीं करना चाहिए। यदि कोई परिवर्तन करना बहुत आवश्यक है तो वह मनमाने ढंग से नहीं किया जा सकता। ऐसे फैसले देवताओं से आज्ञा लेकर सर्वसम्मति से ही किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में देव संस्कृति के प्रति कोई सम्मान नहीं है। सरकार बनती-बिगड़ती रहती है, देव संस्कृति पहले भी थी और आगे भी रहेगी। भगवान के आदेश से ही पिछली बार के दशहरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे थे। इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र शौरी, विधायक लोकेंद्र कुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित सूद, जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top