Click Here to Share Press Release Through WhatsApp No. 82196-06517 Or Email - pressreleasenun@gmail.com

हमीरपुर: दीक्षांत समारोह के बाद नशे में धुत पाई गई छात्रा, नशा सप्लाई करने में लड़कियां सक्रिय

Anil Kashyap
By -
0
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर (एनआईटी) में बीते दिनों कथित नशे की ओवरडोज के कारण एमटैक के छात्र सूजल की मौत को हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं हुआ, परंतु मौत के बाद भी एनआईटी के हालातों में कुछ खासा सुधार नहीं हुआ है। शनिवार को दीक्षांत समारोह के आयोजित होने के बाद देर शाम को एक छात्रा नशे में धुत्त पाई गई। 

सूत्रों के मुताबिक एनआईटी हमीरपुर के गेट पर उसकी हालत देखकर सिक्योरिटी गार्ड्स ने इसकी सूचना एनआईटी प्रबंधन को दी। उसके बाद गठित कमेटी द्वारा इस लड़की को उपचार देने के बाद मेडिकल भी करवाया गया। छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट में अधिक अल्कोहल के सेवन की पुष्टी हुई है। हालांकि कई वरिष्ठ अधिकारी इस बारे कोई भी बयान देने के लिए तैयार नहीं थे। लड़की को उपचार देने व मेडिकल करवाने के बाद प्रशासन ने उसके परिजनों को सूचित भी किया। 

लोग बोले-लड़कियां नशे की खेप कैंपस में पहुंचाने में ज्यादा सक्रिय : एनआईटी हमीरपुर के नजदीकी क्षेत्रों में रहने वाले स्थानीय लोगों के मुताबिक एनआईटी की कई छात्राएं भी नशे की गिरफ्त में आ चुकी हैं। लोगों मनोहर लाल, अजीत सिंह, राकेश कुमार व तिलक राज आदि के मुताबिक एनआईटी के नजदीकी क्षेत्र पन्याला, खास ग्रां व बरहमणी के जंगलों में एनआईटी के छात्रों की टोलियां अक्सर नशा करते देखी जाती हैं। लोगों का कहना है कि नशे की खेप कैंपस के अंदर पहुंचाने में लड़कियां अहम रोल निभा रही हैं।

लिखित शिकायतों के बाद भी नहीं उठाए प्रशासन ने कदम 
एनआईटी हमीरपुर से सटी देई दा नौण पंचायत के पन्याला वार्ड की वार्ड सदस्य किरण राणा का कहना है कि अगस्त माह में उनके द्वारा एनआईटी प्रशासन को स्टूडैंट्स द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने बारे शिकायत दी गई थी। परंतु प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई।  

पन्याला के जंगल से संदिग्ध हालत में बाहर निकलते देखे लड़का लड़की : रविवार दोपहर को भी पन्याला गांव के स्थानीय लोगों ने एक लड़के और लड़की को पन्याला के जंगल से संदिग्ध हालत में बाहर निकलते पाया। बता दें कि लड़का एनआईटी हमीरपुर से पासआऊट हो चुका है, जबकि लड़की एनआईटी में शिक्षा ग्रहण कर रही है। लड़की बाजार में खरीददारी का पास बनवाकर संस्थान से निकली थी और जंगल में मित्र संग घूमती पाई गई। लोगों द्वारा इस जोड़े को पकड़ने के बाद इसकी शिकायत एनआईटी प्रशासन और पुलिस को दी गई। उसके बाद एनआईटी की टीम मौके पर पहुंची। पूछताछ करने पर पाया गया कि लड़की बाजार का बहाना बनाकर संस्थान से निकली थी। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी शिकायत एनआईटी हमीरपुर के अधिकारियों को दी गई। बाद में लड़की को एनआईटी की टीम गाड़ी में बैठाकर साथ ले गई।

Post a Comment

0 Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!