न्यूज अपडेट्स
हमीरपुर, 29 अक्तूबर : क्रिप्टो करेंसी मामले में रविवार को एसआईटी यूनिट ने हमीरपुर समेत प्रदेश के कई अलग-अलग स्थान पर छापे मारे है। इस दौरान SIT ने ऊना के एक आरोपी अभिषेक शर्मा को भी गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी की पुलिस को कई दिन से तलाश थी, लेकिन वह पुलिस से भागने में कामयाब रहा था।
पुलिस ने कांगड़ा में 7 जगह, मंडी व ऊना में दो-दो जगह, हमीरपुर में 25 जगह, बिलासपुर में 4, सोलन में एक जगह सर्च रेड की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने करोड़ों के क्रिप्टो करेंसी फर्जीवाड़े से जुड़े दस्तावेज, प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड, मोबाइल और दूसरे डिजिटल उपकरण कब्जे में लिए। इस दौरान पुलिस ने कुछ वाहन भी जब्त किए है।
दरअसल, प्रदेश में 2300 करोड़ रुपए के क्रिप्टो करेंसी घोटाले में सैकड़ों लोग ठगी का शिकार बने है। मामले में पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि क्रिप्टो करेंसी की किंगपिन मंडी का सुभाष शर्मा देश से फरार हो चुका है।
डीआईजी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर की अगुवाई में SIT बनाई गई। इसमें एसपी साइबर क्राइम अध्यक्ष रोहित मालपानी, एएससी प्रवीण धीमान साइबर क्राइम, एएसपी मनमोहन सिंह साइबर क्राइम मंडी और डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा, डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा, डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र नेगी व डीएसपी ज्वाली वीरी सिंह शामिल रहे।