न्यूज अपडेट्स
बिलासपुर, 29 अक्टूबर : जिला बिलासपुर के स्वारघाट उपमंडल के एक गांव में गत 20 अक्तूबर को 8 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार पीडिता जिला सोलन की है और 20 अक्तूबर को अपने माता-पिता के साथ स्वारघाट क्षेत्र में शादी समारोह में आई थी | रात के समय आरोपी ने बच्ची के साथ उक्त वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के परिजनों को इस पूरी घटना का पता अगले दिन चला। लोक लाज के चलते परिवार ने इस घटना की रिपोर्ट तुरंत पुलिस को नहीं दी।
मानसिक रूप से थोड़ा संभल जाने के बाद पीड़िता की मां ने महिला पुलिस थाना बिलासपुर में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है |
डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।