बिलासपुर: स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी, भाखड़ा जा रहे थे घूमने, कई बच्चे हुए घायल

Anil Kashyap
0
Bilaspur: Bus full of school children overturned, they were going to visit Bhakra, many children injured
हादसे का शिकार हुई बस

बिलासपुर जिला के ओलिंडा में पंजाब के बठिंडा से स्कूली बच्चों को लेकर भाखड़ा भ्रमण पर जा रही बस पहाड़ी से टकराकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। 

बता दें कि सीनियर सैकेंडरी स्कूल बुर्जगिल तहसील रामपुरा फुल में पढ़ रही 55 छात्राएं व स्टाफ के 7 सदस्य बस में सवार होकर भाखड़ा डैम घूमने के लिए जा रहे थे। दोपहर करीब एक बजे जब बस चालक दर्शन पाल सिंह बस को लेकर ओलिंडा चौक पहुंचा तो अचानक उतराई में बस की रफ्तार तेज हो गई।

इस दौरान बस चालक ने बस को सामने ढांक वाली साइड पहाड़ी के साथ टकरा दिया। पहाड़ी से टकराने से बस सड़क पर पलट गई, जिसमें बस में बैठे करीब 30-40 बच्चों तथा 2 अध्यापकों को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों को बीबीएमबी अस्पताल नंगल में दाखिल करवाया गया है। 

फिलहाल बस चालक द्वारा हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही बिलासपुर जिला की कोट कहलूर पुलिस ने घटनास्थल और अस्पताल में पहुंच कर घायलों के बयान दर्ज किए।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top