ऊना, 08 मई - हिमाचल प्रदेश चोरों के हौसले इतने अधिक बढ़ गए हैं कि अब वे सरेआम सड़क पर खड़ी स्कूटी को चोरी करके फरार हो जा रहे हैं। सूबे के ऊना जिले के तहत आते हरोली पुलिस थाना क्षेत्र के तहत ईसपुर गांव में स्कूटी चालक की गलती मात्र इतनी थी कि लघुशंका करने के लिए सड़क के किनारे स्कूटी को खड़ी करके 50 मीटर की दूरी पर गया।
जल्दबाजी की एक गलती पड़ गई भारी
शख्स ने बस इतनी गलती की कि चाबी स्कूटी में लगी रह गई। इस फायदा उठाते हुए वहां से गुजर रहे तीन बाइक सवार व्यक्ति अचानक से रुके और स्कूटी को ले उड़े। जब तक स्कूटी मालिक कुछ समझ पाता, तब तक चोर स्कूटी को लेकर मौके से नौ दो ग्यारह हो चुके थे।
स्कूटी मालिक का नाम रविंद्र कुमार बताया गया है, जिसने अपने स्तर पर पहले तो स्कूटी की तलाश की मगर जब उसके हाथ खाली ही रह गए। तब उसने पुलिस चौकी पंडोगा में घटना की जानकारी दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। दिनदहाड़े सड़क से स्कूटी चोरी करने से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।
यहां पढ़ें पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार स्कूटी का मैल्क लोअर भदसाली गांव का रहने वाला है, जो ईसपुर गांव की चढ़ाई के पास सड़क किनारे स्कूटी खड़ी करके लघुशंका के लिए नीचे झाड़ियों में गया।
जल्दबाजी में चाबी स्कूटी में लगी रह गई। तभी अचानक ना की तरफ से तीन मोटरसाइकिल आए। उनमें से एक बाइक रुकी और उसके पीछे बैठा व्यक्ति उतरा और स्कूटी को स्टार्ट करके ले गया। बाइक सवार स्कूटी को चोरी करके होशियारपुर की तरफ फरार हो गए।
छानबीन में जुटी पुलिस
एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस होशियारपुर को जाने वाले मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।