प्रदेश में एक और सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, हरियाणा का युवक गिरफ्तार

News Updates Network
0
कांगड़ा, 08 मई - हिमाचल में देह व्यापार का धंधा काफी फलने फूलने लगा है। पिछले कुछ ही दिनों में इस तरह का यह तीसरा मामला सामने आ गया है। बद्दी और मनाली के बाद अब हिमाचल के कांगड़ा जिला में सेक्स रैकेट का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक हरियाणा निवासी को गिरफ्तार किया है। 

कांगड़ा के नूरपुर में चल रहा था सेक्स रेकेट

देह व्यापार का यह धंधा हिमाचल के कांगड़ा जिला में नए बने पुलिस जिला नूरपुर में चल रहा था। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस सेक्स रेक्ट का भंडाफोड़ करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वहीं एक लड़की को भी रेस्क्यू किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। 

पुलिस ने जाल बिछा कर किया सेक्स रेकेट का भंडाफोड़

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को भदरोया में एक निजी होटल में देह व्यापार के धंधे की गुप्त सूचना मिली थी। यह होटल पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत आता है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस देह व्यापार का पर्दाफाश करने के लिए एक जाल बिछाया। जिसके चलते नूरपुर पुलिस ने इस होटल में दबिश दी। 

होटल से एक लड़की को किया रेस्क्यू

बताया जा रहा है कि पुलिस को देख कर होटल आरडी में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से हरियाणा के एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक लड़की को भी होटल से रेस्क्यू किया गया है। आरोपी व्यक्ति की पहचान अरुण कुमार पुत्र धर्म सिंह निवासी गांव व डाकघर सनोली खुर्द तहसील वापोली जिला पानीपत हरियाणा के रूप में हुई है।

सात दिन में तीसरा मामला

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस मामले में और कौन कौन शामिल है। बता दें कि हिमाचल में देह व्यापार का धंधा काफी फलने फूलने लगा है। करीब एक सप्ताह के अंतराल ही में पुलिस ने सोलन के बद्दी और मनाली में भी इस तरह के देह व्यापार के रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Agree) #days=(20)

हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।
Ok, Go it!
To Top