बिलासपुर, 08 मई - आज सुबह बस स्टैंड में फिर समय को लेकर एचआरटीसी और निजी बस के स्टाफ में बहसबाजी हो गई। निजी बस के स्टाफ ने देरी से चलने वाली एचआरटीसी बस को रोक दिया। बताया जा रहा है की एचआरटीसी बस अपने समय पर बस अड्डे से नहीं चलती है इसलिए बस को रोका गया। देखते ही देखते वहां कई लोग इकट्ठा हो गए।
सूत्रों के अनुसार, बिलासपुर से शिमला जाने वाली निजी सूर्यवशम बस का बस अड्डे से रवानगी का समय 9:30 मिनट का है जो वाया एम्स होकर शिमला के लिए निकलती है। वहीं, एचआरटीसी ने एम्स के लिए बस का संचालन किया है जिसका समय लगभग 9 बजे का है।
जानकारी के अनुसार, यह मामला विवादित तब हुआ जब एचआरटीसी की बस अड्डे पर देरी से पहुंची और एम्स के लिए निकलने लगी तभी निजी बस स्टाफ ने बस को रोक लिया। एचआरटीसी बस लगभग 5 से 7 मिनट देरी से बस अड्डे में पहुंची थी।
निजी बस के मालिक ने यह बताया
निजी बस के मालिक ने बताया मेरी बस जो बिलासपुर से शिमला के लिए चलती है उसका समय बस स्टैंड से 9:30 मिनट का है एचआरटीसी का हर दिन का यही रवैया है इनका कोई समय नहीं है। कभी यह बस को जल्दी भेज देते है कभी देरी से भेजते है। अपनी मनमर्जी से बसों का संचालन किया जा रहा है। इस व्यवस्था को ठीक किया जाए ।
क्या बोले सहायक अड्डा प्रभारी
उधर, बिलासपुर बस अड्डा सहायक अड्डा प्रभारी ने बताया एम्स जाने वाली बस का समय 9 बजे का है। बस किन्हीं कारणों से लगभग 5 से 7 मिनट बस अड्डे में देरी से पहुंची थी। जिसके कारण समय को लेकर बहसबाजी हुई है। मामले को शांत करवाकर बस को रूट पर भेजा गया है।