हिमाचल प्रदेश की एक सरकारी बस पंजाब में हादसे का शिकार हो गई है। सामने आ रही जानकारी के अनुसार यह हादसा पंजाब के आनंदपुर साहिब में पेश आया। जहां हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर से भिडंत होने के कारण यह हादसा हुआ है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुबह सवेरे 5 बजे के आसपास पेश आया। बतौर रिपोर्ट्स, उस वक्त बस में सवार अधिकतर यात्री नींद में ही थी कि तभी अचानक यह हादसा हो गया।
ड्राइवर हुआ घायल
अब सामने आई जानकारी के अनुसार इस हादसे में बस ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज कराने के लिए अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि, गनीमत इस बात की रही कि बस में सवार यात्रिओं को चोट नहीं आई। हादसे का शिकार हुई बस ऊना डिपो की बताई जा रही है जो कि भंजराडू से शनिवार शाम 6 बजे परमाणु जाने के लिए निकली हुई थी मगर बीच रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा पेश आया। बताया गया कि जब यह बस आनंदपुर साहब के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई और उसके बाद यहां साथ में ही लकड़ियों से भरे ट्रैक्टर से जा टकरा गई।
पूरी तरह तबाह हुई बस
बस का नंबर एचपी 72 बी 9778 बताया गया है। इस हादसे से जुड़ी कुछ तस्वीरें भी सामने आएंगे जिसे देखकर मालूम पड़ता है कि किसी अन्य वाहन से टक्कर होने के कारण एचआरटीसी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से तबाह हो गया।