सोलन,26 मार्च - हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के उपमंडल नालागढ़ में साली ने जीजा पर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने की शिकायत की है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि उसके जीजा ने उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनकार उससे ब्लैकमेल करता रहा। इस दौरान उसने पीड़िता से बार-बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए गए और पीड़िता के इनकार करने पर उसे वीडियो वायरल करने की धमकी देता रहा।
बताया जा रहा है कि आरोपी ने जब पीड़िता के पति को उसका अश्लील वीडियो व फोटो भेजी तो इस मामले का खुलासा हुआ और वह साहस जुटा कर पुलिस तक पहुंची। नालागढ़ महिला थाना में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और जल्द अरोपी पर कार्रवाई की जाएगी।