ऊना, 26 मार्च - प्रदेश में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है वहीं आज प्रदेश के ऊना जिले में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने नया तरीका अपनाकर रात को 12 बजे घर से सामान चोरी किया है।
जानकारी के अनुसार, रात को लगभग 12 बजे चार लोगों ने घर का दरवाजा खटखटाया। घर में सिर्फ मां और बेटी ही उस समय मौजूद थी। घर का दरवाजा खोलने के बाद चारों आरोपियों ने खुद को पुलिस वाले बताकर घर में दाखिल हुए और कहा आपके घर की तलाशी लेनी है हमें सूचना मिली है की घर में चिट्टा रखा है और उसके बाद घर में मौजूद मां बेटी को एक कमरे में जाने के लिए कहा।
उसके बाद आरोपियों ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। घर में मौजूद महिला ने बताया कि उन आरोपियों ने नकाब पहने हुए थे। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और एलईडी को भी तोड़ दिया है। महिला ने बताया मेरे गहनों को भी चोरी कर लिया गया है।
महिला ने बताया कमरे की कुंडी को तोड़कर हम बाहर निकले उसके बाद पड़ोसियों को मैंने इस घटना के बारे में बताया और पुलिस को सूचित किया। घर के अन्य लोग मोहाली उपचार के लिए गए हुए थे।