Himachal News: एचआरटीसी के 19 परिचालकों को प्रमोशन का तोहफा, बने सब - इंस्पेक्टर

News Updates Network
0
शिमला,26 मार्च - एचआरटीसी में तैनात 19 कंडक्टरों को प्रोमोशन मिली है। एचआरटीसी प्रबंधन ने 21 मार्च को हुई डीपीसी के बाद इन्हें बतौर सब इंस्पेक्टर प्रोमोट किया है। प्रोमोट होने वाले कंडक्टरों में वर्तमान में सरकाघाट में तैनात नरेश कुमार है। अब इनकी पोस्टिंग नगरोटा बगवां में की गई है। वर्तमान कुमार वर्तमान में बैजनाथ में तैनात है। यह प्रोमोट होकर भी बैजनाथ में ही सेवाएं देंगे। 

धर्मशाला में तैनात देशराज धर्मशाला में ही प्रोमोट होकर सेवाएं देंगे। करसोग के देशराज करसोग में ही पदोन्नत होकर सेवाएं प्रदान करेंगे। नाहन में सेवाएं दे रहे सतीश कुमार प्रोमोट कर अब सोलन में सेवाएं देंगे। परवाणू में तैनात दुर्गा सिंह परवाणू में ही प्रोमोट होकर सेवाएं देंगे।

धर्मशाला में तैनात ठाकुरदास की पदोन्नत होकर नगरोटा बगवां में सेवाएं देंंगे। कुल्लू के जगदीश सिंह कुल्लू में ही रहेंगे। चंबा के मान सिंह भी चंबा में ही रहेंगे। कुल्लू के ललित कुमार अब सुंदरनगर में सेवाएं देंगे। पालमपुर में तैनात मनोज कुमार पालमपुर में ही रहेंगे। जोगिंद्रनगर के राजेश कुमार फस्ट जोगिंद्रनगर में ही तैनात रहेंगे। पठानकोट में तैनात रावण राम पठानकोट में ही सेवाएं देंगे। सरकारघाट के मूलराज धर्मपुर में सेवाएं देंगे। कुल्लू में तैनात राकेश कुमार मंडी में सेवाएं देंगे। 

मंडी में तैनात पवन कुमार सुंदरनगर में सेवाएं देंगे। चंबा के सरदार मोहम्मद चंबा में ही रहेंगे। सरकाघाट के बिश्बरनाथ अब रिकांगपिओं में तैनात रहेंगे, जबकि बिलासपुर में तैनात सीताराम अब तारादेवी यूनिट शिमला में सेवाएं देंगे। इन सभी कंडक्टरों को पदोन्नत कर सब-इंस्पेक्टर बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top