जानकारी के मुताबिक साई बलेरा का रहने वाला 24 वर्षीय नीरज अपनी बाइक पर जा रहा था कि पावघाटी के पास उसकी बाइक की एचआरटीसी की बस से जोरदार टक्कर हो गई । टक्कर के बाद नीरज को बस ने कुचल दिया, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
उधर, हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।