Himachal News: वीडियो बनाने के चक्कर में यात्रियों की जान खतरे में डाली - निगम प्रबंधन ने मांगा जवाब

News Updates Network
0
Himachal News: In the process of making a video, the lives of passengers were put in danger - Corporation management sought answers
HRTC

एचआरटीसी बस चालक व परिचालकों को ड्यटी टाइम पर फेसबुक व इंस्टाग्राम व यू-ट्यूब पर रील व वीडियो बनाना महंगा पड़ सकता है। बस चलाते हुए यदि कोई चालक वीडियो बनाता है या फिर रील बनाने लिए यात्रियों की सुरक्षा को जोखिम में डालकर तेज रफ्तार में बस चलाता है तो एचआरटीसी प्रबंधन चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगा। हाल ही में एक मामले में निगम प्रबंधन ने रोहड़ू-चामुंडा बस रूट पर जा रही बस के चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की है। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक को मिली शिकायत के बाद चालक से जवाब मांगा गया है। जवाब में निगम प्रबंधन ने पूछा है कि चालक ने यात्रियों की सुरक्षा को जोखिम में क्यों डाला, साथ ही बस चालक का हैडक्वार्टर भी भराड़ी घाट से बदलकर रोहड़ू कर दिया गया है। 

प्रबंध निदेशक को यात्री ने भेजी थी वीडियो

जानकारी के अनुसार प्रबंध निदेशक को एक यात्री द्वारा वीडियो भेजी गई थी। इस वीडियो में एचआरटीसी की रोहड़ू-चामुंडा-रोहड़ू रूट पर चलने वाली बस का चालक काफी तेजी में कट मारते हुए एक अन्य बस को ओवरटेक करता है। इसी बीच बस के सामने एक ट्रक भी आ जाता है। हालांकि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ लेकिन ऐसी स्थिति में कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था। यात्री ने एमडी को भेजी गई शिकायत में यह भी बताया था कि सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिससे यात्रियों की जान जोखिम में डाली जा रही थी। अब यह रील कौन बना रहा था इसकी जानकारी प्रबंधन को नहीं है लेकिन यह वीडियो व रील एचआरटीसी हमीरपुर इंस्टाग्राम की आईडी पर पोस्ट की गई थी जिसे अब हटा भी दिया गया है।

यात्री कर सकते हैं शिकायत 

एचआरटीसी प्रबंधन का कहना है कि यदि कोई बस चालक ड्राइविंग के दौरान रील बनाता है या फि र रैश ड्राइविंग करता है तो यात्री निगम प्रबंधन को उसकी शिकायत कर सकता है। यात्री की शिकायत पर एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, साथ ही एचआरटीसी चालकों को भी निगम प्रबंधन ने सलाह दी है कि ड्राइविंग के दौरान यात्रियों की सुरक्षा व समय का पूरा ध्यान रखें।

निगम प्रबंधन ने दी हिदायत 

इस मामले के बाद एचआरटीसी प्रबंधन ने सभी चालकों को हिदायत दी है कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ नहीं किया जाना चाहिए। अगर कोई बस चालक रील बनाने के लिए यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डालता है तो फिर उसके खिलाफ  सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रबंधन का कहना है कि एचआरटीसी चालक बस चलाते समय न तो कोई रील बनाएं और न ही रील के लिए रैश ड्राइविंग करें।

Post a Comment

0 Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top