हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला (Bilaspur City) के पुलिस थाना स्वारघाट(Police Thana Swarghat) की टीम ने चोरी हुए सीमेंट से लदे ट्रक को रिकार्ड 8 घंटे में रिकवर कर लिया है। चोरी का आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है लेकिन ट्रक सहित सीमेंट के बैग पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
बता दे की पुलिस ने यह ट्रक पंजाब (Punjab)के बरुवाल (Baruwal) में लावारिस हालत में खड़ा बरामद किया है जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट(Ultratech Cement) के 240 बैग भी सुनसान जगह पर फेंके हुए मिले हैं। वहीं, चोरी की इस वारदात को सुलझाने में पंजाब पुलिस का भी स्वारघाट पुलिस को काफी सहयोग मिला जिसके बाद ही इस चोरी ट्रक मामले को सुलझाया जा सका है।
दरअसल ट्रक चालक दिनेश कुमार निवासी बनेर इस ट्रक को बागा अल्ट्राटेक सीमेंट कम्पनी में चलाता था। बुधवार के दिन दिनेश ट्रक में सीमेंट भरकर कानपुर खुई जा रहा था। बनेर शिव मंदिर के पास पहुंचने पर दिनेश ने सीमेंट से लोड ट्रक को एन एच किनारे खड़ा किया और खुद घर चला गया। जब दिनेश थोड़ी देर बाद वापिस आया तो देखा कि ट्रक अपनी जगह से गायब था। इधर-उधर तलाश करने पर ज़ब ट्रक का कोई पता नहीं चल पाया तो उसने ट्रक चोरी की शिकायत थाना स्वारघाट में करवा दी। दिन दिहाड़े हुई इस चोरी को सुलझाना पुलिस के लिए भी आसान काम नहीं था लेकिन कड़ियां जोड़ती हुई पुलिस आखिरकार ट्रक तक पहुंच ही गई।
वहीं, डी एस पी नयनादेवी विक्रांत कुमार ने बताया कि चोरी हुए ट्रक को 240 सीमेंट बैग सहित रिकवर कर लिया गया है तथा आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।