बिलासपुर, 23 फरवरी - चंडीगढ़ - मनाली नेशनल हाईवे (National Highway)पर गंभरोला (Gambhrola)के समीप बीच सड़क में बजरी फैंकने का मामला सामने आया है। जहां गंभरोला पुल के साथ ही बजरी बीच सड़क में फैंक दी गई गई है।
आपको बता दें, हजारों वाहन इस मार्ग से प्रतिदिन गुजरते है और यह सबसे व्यस्त सड़क मार्ग माना जाता है। आए दिन इस नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है। इस नेशनल हाईवे पर बीच सड़क में बजरी फैंकना हादसे को न्योता देना है। इस स्थान पर कभी भी हादसा हो सकता है।
बिलासपुर प्रशासन से निवेदन है की इस स्थिति को तुरंत प्रभाव से सुधारा जाए। जिससे किसी भी प्रकार की समस्या का जनता को सामना न करना पड़े।