![]() |
Abid Hussain Sadiq : File Photo |
बिलासपुर, 24 फरवरी - 2014 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आबिद हुसैन सादिक(Aabid Hussain Sadiq)ने आज बिलासपुर जिला के उपायुक्त (DC Bilaspur)का कार्यभार संभाल लिया है।
इससे पूर्व आबिद हुसैन सादिक विशेष सचिव वन विभाग, उपायुक्त किन्नौर, शहरी विभाग के निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंधक निदेशक शिमला सर्माट सिटी (Smart City Shimla)में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। श्रीनगर(Srinagar) के रहने वाले आबिद हुसैन सादिक बैचलर ऑफ इलैक्ट्रिानिक्स और एमबीए फाईनेंस की शिक्षा ग्रहण की है।
उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर को औद्योगिक हब बनाना, पर्यटन की दृष्टि से विकसित करना, जिला के सभी विकास कार्यों में तेजी लाना और आम जनता की सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।